उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कथित लव जिहाद के मामले में माहौल तनावपूर्ण है। यहां आज हिंदू समाज की ओर से महापंचायत बुलाई गई थी। लेकिन प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण महापंचायत टाल दी गई। दूसरी ओर इस महापंचायत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
इधर पुरोला जा रहे नौगांव व्यापार मंडल के लोगों को पुलिस ने राजगढ़ी बैरियर पर रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि महापंचायत रद्द कर दी गई है और पुरोला में धारा 144 लगा दी गई है, इसलिए भीड़ को पुरोला नहीं जाने दिया जा रहा है।
उत्तरकाशी के SP अर्पण यधुवंशी ने बताया कि पुरोला में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 जून तक धारा 144 लागई गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर से 2 CO, 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 5 इंस्पेक्टर और 3 प्लाटून PAC तैनात है। जनता से क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं।