तेजपुर, दिनांक 25 जनवरी 2014– असम के ऐतिहासिक तेजपुर शहर में नव भारत युवा शक्ति संगम नाम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिन का विशाल शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर में ब्रह्मपुत्र घाटी के जिलों के साथ ही नागालैंड और मेघालय से भी स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 3000 युवकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक माननीय श्री मोहनराव भागवत जी कल शाम6-00 बजे शिविर का शुभारम्भ किया।
तीन दिन के अलग अलग कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 जनवरी को पथ संचलन, 26 जनवरी को सुबह गणतन्त्र दिवस तथा सायं 2-30 बजे शिविर समापन समारोह होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तेजपुर केन्द्रीय विश्व विद्यालय के प्र उपकुलपति माननीय डॉ अमरज्योति चौधरी जी। शिविर को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है तथा लोग हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।