झूठे समाचार फैलाकर भारत विरोधी एजेंडा और दुष्प्रचार चलाया जा रहा था
नई दिल्ली. बुधवार शाम भारत सरकार ने 118 एप्स पर प्रतिबंध लगाया. इससे पहले मंगलवार को Facebook और Instagram ने पाकिस्तानी नापाक हरकतों का खुलासा करते हुए स्ट्राइक की. पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने और भारत विरोधी एजेंडा चलाने के लिये सोशळ मीडिया आर्मी का उपयोग कर रहा था. भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा व झूठे समाचार के प्रसारण में लिप्त सैकड़ों अकाउंट्स को बंद किया गया है. जिससे पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है……
भारत ने पाकिस्तानी साज़िश की तरफ दुनिया का ध्यान खींचा. UN में भारतीय मिशन ने ट्वीट कर कहा –
स्टेनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जरवेट्री की रिपोर्ट से पाकिस्तान की हरकतों की पुष्टि होती है. मिशन के ट्वीट में कहा गया – पाकिस्तान से भारत की छवि खराब करने के लिए प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है. ये प्रोपेगंडा लगातार चलाया गया है और गलत जानकारी और खबरें चलाई जा रही हैं. फेसबुक ने भी पाकिस्तान से हो रही इन हरकतों पर सख्त रुख अपनाया. फेसबुक का कहना है कि हम सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने वाले अनुचित व्यवहार का पता लगाने और उसे रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
फेसबुक ने खातों को उन पर पोस्ट कन्टेंट के आधार पर नहीं, बल्कि उनके व्यवहार के आधार पर बंद किया है. फेसबुक के अनुसार इन गतिविधियों के पीछे शामिल लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. वे स्वयं के फेक अकाउंट्स का उपयोग करते हैं. इसी आधार पर फेसबुक ने अकाउंट्स को बंद किया है. एसआईओ ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है.
एसआईओ की यह रिपोर्ट बताती है कि साजिश के तहत भारत के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है. इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गलत जानकारियां दी जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 31 अगस्त 2020 को फेसबुक ने पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 103 फेसबुक पेज, 78 ग्रुप्स और 453 फेसबुक अकाउंट्स को बंद कर दिया है. इसके अलावा 107 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी बंद किया गया है. फेसबुक ने एसआईओ को 28 अगस्त को इस बारे में कुछ जानकारी दी थी. इसके बाद एसआईओ ने इनकी जांच की.
रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान से कैसे भारत विरोधी नेटवर्क काम कर रहा है. भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना और सरकार का विरोध करने वाले लोगों को भी निशाना बनाया जाता है. अप्रैल 2019 में भी फेसबुक ने इस तरह के कई अकाउंट बंद किये थे. इनका संबंध आईएसआई से पाया गया था. जिन 103 सैन्य कर्मचारियों के खाते बंद किए गए हैं, उन्होंने अमानवीय व्यवहार या स्पैम पर फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया था.