शिविर में मना गणतंत्र दिवस
तेज़पुर में चल रहे नव भारत युवा शक्ति संगम नामक शिविर में आज तीसरे दिन प्रातः ८-४५ बजे माननीय मोहन जी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में त्रिरंगा झंडा फहराया. इस अवसर पर सभी शिविरार्थी पारम्परिक वेश भूषा में उपस्थित रहे. घने कोहरे के बावजूद स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर माननीय मोहन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने के माध्यम से हम सिर्फ औपचारिकता भर पूरी नहीं करते बल्कि ये संकल्प भी दोहराते हैं कि हम गणतंत्र की रक्षा भी करेंगे.
Comments