November 29, 2023

असम क्षेत्र के पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग आयोजित

असम क्षेत्र के संघ और इसके सहयोगी संगठनों के जिला और इसके उपर के सभी  पूर्णकालिक कार्यकर्ता तथा प्रचारकों का वर्ग होजाई स्थित गीताश्रम में गत ११ से १४ फरवरी २०१४ को आयोजित हुआ।

इस वर्ग में क्षेत्र के अन्तर्गत चारों प्रांत – उत्तर असम, दक्षिण असम, अरुणाचल और मणिपुर (सातों राज्य – असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालेंड और त्रिपुरा) में सक्रिय १८ संगठनों के ३६८ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

वर्ग में कार्यकर्ताओं को सरकार्यवाह माः भैयाजी, सह सरकार्यवाह माः कृष्णगोपाल जी शर्मा के साथ साथ क्षेत्र तथा प्रांत के सभी अधिकारियों से मार्ग दर्शन मिला।मंच पर माः भैया जी और माः माणिक दास जीDSC00098DSC00086

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *