November 29, 2023

राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त संचालिका डॉ मालती बरुवा की ८४ वीं जन्म दिवस के अवसर पर सहस्त्र चन्द्र दर्शन कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी स्थित विवेकानन्द केन्द्र में आज दिनांक २३ फरवरी २०१४ को शाम ४-०० बजे से सम्पन्न हुआ।

सभा में समिति की प्रमुख संचालिका माः शांतक्का, नागपुर से ऊषा ताई चाटी, रुक्मिणी अक्का, कलकत्ता से महुआ धर प्रान्त की सभी पदाधिकारिओं के साथ ही डॉ बरुवा की विदेश स्थित सहेली भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। लगभग तीन सौ लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन, भजन और बरगीत से सभा का शुभारंभ हुआ। कई संगठनों से डॉ बरुआ को सम्मानित किया गया। उनके साथ हुए अपने-अपने अनुभवों को प्रकट करते हुए सभी भावुक हो उठे। उनके प्रति लोगों का स्नेह देखकर डॉ मालती बरुआ की आँखे नम हो गई। इस अवसर पर ‘श्रद्धार्घ्य’  नामक एक स्मरणिका का भी विमोचन किया गया।

पेश है कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें —

दीप प्रज्वलन

DSC00213 DSC00231 DSC00233 DSC00235 DSC00241 DSC00246 DSC00248DSC00249 DSC00251 DSC00254 DSC00259 डॉ बरुआ लोगों को धन्यवाद देते हुए‘श्रद्धार्घ्य’  का विमोचन समिति की अधिकारी और बहनों के साथराष्ट्र स्वयंसेवक संघ उत्तर असम प्रान्त के माः प्रान्त प्रचारक के साथDSC00261 दर्शकगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *