November 29, 2023

सेवा भारती, पूर्वांचल द्वारा राहत सामग्री वितरण

गोलाघाट, २९ अगस्त २०१४

पिछले १२ अगस्त २०१४ से गोलाघाट जिले के नागालैंड सीमावर्ती क्षेत्र उरियामघाट में नागा उपद्रवियों द्वारा जारी हिंसा से बेघर और बेसहारा हुए लोगों में सेवा भारती पूर्वांचल की ओर से गत २४ अगस्त २०१४ को राहत शिविर लगाया गया। शिविर में लोगों को कपड़े, बर्तन, रसद आदि वितरित की गई। साथ ही एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करके लोगों की स्वास्थ परीक्षा के साथ दवा भी वितरित की गई। इस कार्य से जहाँ पीड़ित लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की लापरवाही और बेरुखी से लोगों में गुस्सा है।

पेश है शिविर की कुछ झलकियाँ —

Photo0219 Photo0212

2014-08-24 12.46.59 - Copy (2) DSC00920 Photo0465 20140824_161355

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *