गुवाहाटी, 16 नवम्बर 2014 – संघ तथा संघ से संबंधित संगठनों के कार्यकर्ताओं को टीवी पर पैनल चर्चा, बहस आदि में अपने विचार सक्षमता पूर्वक प्रतिस्थापित करने हेतु गुवाहाटी स्थित केशव धाम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया अः भाः प्रचार टोली के सदस्य श्री के जी सुरेश जी ने। प्रथम सत्र में श्री सुरेशजी नें पैनल चर्चा की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। द्वितीय तथा तृतीय सत्र में प्रायोगिक प्रशिक्षण के रूप में अस्थायी स्टुडियो तथा कैमरे के सामने बोलने का प्रयास कराया गया।
दो असमीया चैनल के एंकरों के साथ चार चार प्रतिभागियों के गुट बनाकर प्रायोगिक कराया गया। प्रतिभागियों में से ज्यादा लोगों को पहली बार कैमरे के सामने बोलने का अवसर प्राप्त हुआ जो उन सभी के लिए रोमांचकारी अनुभव था। कुल 48 प्रतिभागियों में से 11 महिलाएं और 37 पुरुष थे।
पेश है कार्यशाला की कुछ झाँकियाँ —