पश्चिम बंगाल के बरद्वान में हुए विस्फोट के बाद से जेहादी गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध लोगों में असम से भी कुछ लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। असम के बरपेटा का निवासी शाहनूर आलम उर्फ डाक्टर के नाम से प्रसिद्ध एक युवक के भी उग्रवादियों से सम्बन्ध होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार इसी डाक्टर के अगुवाई में सौ से भी अधिक अज्ञात लोगों ने ईद से एक दिन पहले ही एक व्यक्ति के घर पर सामूहिक नमाज अदा करने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ झड़प भी हुई थी। उस प्रकरण में कथित डाक्टर ने लोगों पर बन्दुक तानने का समाचार भी मिल रहे हैं। विस्फोट के घटना के बाद से ही डाक्टर और उसके परिवारवाले लापता हैं। एन आई ए ने इस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। (पूर्वांचल प्रहरी, 2 नवम्बर 2014)