असम 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में
विद्या भारती के 4 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया।
असम में विद्याभारती से संबद्ध विद्यालय के छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, नारायणपुर की छात्रा मेघश्री बोरा ने प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) में प्रदेश में पहला स्थान (594/600) प्राप्त किया है।
शंकरदेव विद्या निकेतन, टिहू के छात्र दीप ज्योति शर्मा तथा बी. एल. बेरिया सरस्वती शिशु मंदिर, डिब्रूगढ के छात्र अनिर्बान दत्ता तथा शंकरदेव विद्या निकेतन, हाजो की छात्रा मनीषा मालाकार ने प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया है।