
‘आत्मनिर्भर भारत और नॉर्थ इस्ट’ विषय पर 12 सितंबर को वेबिनार
विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित वेबिनार में एन.एस.ए. अजित डोभाल, अर्थशास्त्री एस. गुरुमूर्ती होंगे शामिल
मुंबई (विसंकें). विवेकानंद शिला स्मारक एवं विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत और नॉर्थ इस्ट’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार, १२ सितंबर को शाम ६.३० बजे वेबिनार आयोजित होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की उपाध्यक्षा निवेदिता भिड़े और वरिष्ठ अर्थशास्त्री एस. गुरुमूर्ति वेबिनार में अपने विचार रखेंगे.
विवेकानंद शिला स्मारक और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा १९७७ से पूर्वोत्तर भारत में ‘साइलेंट रेवोल्युशन्स’ नाम से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है. कार्य की जानकारी समाज तक पहुंचे इसलिए ‘नॉर्थ इस्ट कॉलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष वेबिनार के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इससे पहले ‘नॉर्थ इस्ट कॉलिंग’ कार्यक्रम में निर्मला सीतारामन, सुरेश प्रभु तथा किरण रिजीजू जैसे महानुभावों ने भी अपने विचार रखे हैं.
कार्यक्रम के लिए प्रसार माध्यम समन्वय का काम विश्व संवाद केन्द्र द्वारा किया जा रहा है. वेबिनार में सहभागी होने के लिए कृपया नीचे दिये हुए लिंक पर अपना पंजीकरण करें.
पंजीकरण के लिये –
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdz2g4jVTb4n0WluMycr3r1NOnPeHTN7cLO029zKI6cI9edzQ/viewform