उज्जैन. लोकमान्य तिलक परिसर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र (मध्यप्रदेश /छत्तीसगढ़) के संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष (सामान्य) का पथ संचलन शनिवार शाम को निकला. राष्ट्रभक्ति का भाव संजोकर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक शिक्षार्थियों ने पथ संचलन से सामूहिक एकता और अनुशासन के साथ ही सामूहिकता का संदेश दिया.

शाम 7.10 बजे लोकमान्य तिलक विद्यालय परिसर से पथ संचलन प्रारंभ होकर भारतीय ज्ञानपीठ होते हुए माधव क्लब रोड, तीन बत्ती चौराहा से होते हुए आश्रय होटल और लंगर पेट्रोल पंप होते हुए कोठी रोड स्थित तरणताल के समीप कालिदास अकादमी पहुंचा. इस अवसर पर वर्ग के सर्वाधिकारी चरणजीत सिंह कालरा और वर्ग कार्यवाह अनिरुद्ध जी काउरवार ने पथ संचलन का अवलोकन किया. इस दौरान शहर के नागरिकों, समाजिक संगठनों ने अलग- अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया.

लोकमान्य तिलक परिसर में 15 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र(मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़) के संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष का शुभारंभ हुआ था. जिसमें मध्य क्षेत्र के मालवा, महाकौशल, मध्य भारत और छत्तीसगढ़ प्रांत के 332 स्वयंसेवक शिक्षार्थी सम्मिलित हुए है. जिन्हें 53  शिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस 21 दिवसीय वर्ग का समापन 5 जून को होगा.