गुवाहाटी (12 जून 2014) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुवाहाटी महानगर इकाई द्वारा गुवाहाटी के माछखोवा सांस्कृतिक प्रकल्प में आज शाम को हिन्दु साम्राज्य दिवस का आयोजन किया गया। लगभग डेढ़ हजार प्रबुद्ध नागरिकों से खचाखच भरे सभागृह को सम्बोधित करते हुए संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य माः इन्द्रेश कुमारजी ने शिवाजी महाराज के शौर्य गाथाओं का वर्णन करते हुए लोगों से देश की एकता और अखण्डता के लिए जागरुक होने का आह्वान किया। उन्होनें काश्मीर में लागू धारा 370 के कारण हो रही नुकसानों का भी उल्लेख किया। हिन्दु साम्राज्य दिवस का मतलब है – सुशासन, सामाजिक समरसता, सुरक्षा की गारंटी। शिवाजी ने अपनी पुत्री को मुसलमान से शादी रचाकर समरसता का मिसाल कायम किया था। सबको साथ लेकर, सबका सहयोग से सबका विकास – यही आदर्श शिवाजी महाराज ने दिखाया था। देश में इस आदर्श को स्थापित करने के लिए आज धारा 370 हटना चाहिए। बंदूक से समस्या का समाधान कभी नहीं हुआ, इसलिए सबके साथ बातचीत के द्वारा समस्या का हल निकालना चाहिए। आज हम सबको संकल्प लेकर, मुखर होना का समय आ गया है – इसलिए आज भी हिन्दु साम्राज्य दिवस प्रासंगिक है।