नूंह, हरियाणा (विसंकें). मेवात पुलिस कप्तान नरेन्द्र बिजरानियां के आदेशानुसार गौ-तस्करी को रोकने के लिए पुन्हाना पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. पुन्हाना पुलिस ने गऊ तस्करों व वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिये उप-पुलिस अधीक्षक विवेक चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की, इस टीम ने गांव जमालगढ़ में सैकड़ों जवानों के साथ छापेमारी की. जिसमें गांव से अलग-अलग ठिकानों से 2572 गाय की खालें व वाहनों की बरामदगी हुई. पुन्हाना उप पुलिस अधीक्षक विवेक चौधरी ने पुन्हाना में पत्रकार वार्ता के दौरान कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
पुन्हाना डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपमंडल के गांव जमालगढ़ में निन्ना उर्फ निजाम, फारुख पुत्रान सलामु, हासीम पुत्र निन्ना उर्फ निजाम, दीनू, अल्ली पुत्रान अहमद हुसैन, आसीफ पुत्र बाबूदीन, निजाम पुत्र आसर, मुस्तकीन पुत्र इलियास, नियाजु पुत्र मम्मन निवासी जमालगढ़ मिलकर गऊकशी का कार्य करते हैं. ये लोग गौकशी करने के बाद गाय के मांस व खालों को दिल्ली व हापुड़ में ले जाकर बेचते हैं. सूचना के अनुसार उक्त लोगों ने अपने मकानों में ही गौकशी की है, खालों को अपने-अपने मकानों में बने गोदामों में रख रहे है.
सूचना के आधार पर एक बड़ी टीम छापेमारी के लिए तैयार की गई, जिसतें लगभग दौ सौ जवान शामिल थे. पुलिस टीम द्वारा मौके पर छापा मारा गया तो मौके पर 9 लोग टाटा 407 में गाय की खालों को भर रहे थे. जो सरकारी गाड़ी व पुलिस कर्मचारियों को अपनी तरफ आते देखकर गाड़ी को खाल सहित छोड़कर भाग लिये. टाटा 407 को चैक करने पर उसमें से 414 गाय खालें मिलीं. जिनमें कुछ गाय खालें ताजा गौकशी की थी. उसके पश्चात सूचना के अनुसार निजाम पुत्र आसर के मकान में बने गोदाम में भी छापेमारी पर 620 गाय खालें मिली. उसके पश्चात मकान निन्ना उर्फ निजामु, फारुख, हासीम के मकान में बने गोदाम पर रेड की तो वहां भी 1060 गाय खालें मिली. खाल मिलने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, उसके बाद दीनू, अल्ली पुत्रान अहमद हुसैन, मुस्तकिम पुत्र इलियास, निजामु पुत्र मम्मन के बने गोदाम मकान में रेड की तो गोदाम में गाय 478 गाय की खालें मिलीं.
पुन्हाना डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि उक्त आरोपियों से कुल 2572 गाय की खालें व एक टाटा 407 बरामद किया गया है. आरोपी निन्ना उर्फ निजाम, फारुख, हासीम, दीनू, अल्ली, आसीफ, निजाम, मुस्तकिम, नियाजु के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.