नई दिल्ली. नव विक्रम संवत 2081, गुड़ी पड़वा, उगादि, विशु, चेटीचंड और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर तो बन गया, अब हम सब की बारी है कि रामत्व को घर-घर ले जाएं.
राष्ट्र धर्म की रक्षार्थ आज संकल्प लें…ऐसे युवक युवतियां जो, मतदाता बनने के पात्र हैं किंतु, अभी उनका नाम मतदाता सूचियों में नहीं लिखा जा सका है, उनका नाम लिखवाना. अपने-अपने नामों को समय रहते चैक करें. मतदान शुरू होते ही ‘पहला मतदान मेरा’, इसकी प्रतिस्पर्धा कर शत प्रतिशत वोट द्वारा राष्ट्र-धर्म को समर्पित लोगों को संसद में पहुंचाने के अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का पवित्र व समर्पित मन से प्रयास करें.
विहिप प्रवक्ता ने कहा कि आज का यह दिन बेहद महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यह पहला नव वर्ष है जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मनाया जा रहा है. इतना हर्ष-उल्लास, उमंग और आनंद शायद कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी. इस आनंद, उत्साह और उमंग में हमें खोना नहीं, अपितु हिन्दू मन में कुछ बोना है. आज ही से संकल्पित होकर हमें राष्ट्र धर्म की रक्षा तथा हिन्दू जीवन मूल्यों की पुन: प्रतिष्ठा हेतु हर घर में संस्कार, हर मंदिर में सत्संग और प्रतिदिन यज्ञ, योग, ध्यान व प्राणायाम के साथ परिवार प्रबोधन पर भी ध्यान देना होगा.
अपने आराध्य देव पवन पुत्र हनुमान जी के गुणों को हमें धारण करना होगा. वे कभी भी अपने गुणों का बखान नहीं करते थे. उनके अंदर जितना बल था, उतना शील भी था. शत्रु की पहचान कर लक्ष्य की साधना में सतत सक्रिय रहकर अपनी सफलता का श्रेय दूसरों को देना इत्यादि गुण हमें आत्मसात करने होंगे.
दक्षिण दिल्ली के मोलडबंद विस्तार में सोमवार देर शाम विश्व हिन्दू परिषद के सत्संग विभाग द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में विहिप पदाधिकारी, विविध संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे.