मुरादाबाद में बदले जाएंगे चीन में बने बिजली के मीटर
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के हिंसक रवैये के पश्चात चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान गति पकड़ रहा है. देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प लिया जा रहा है.
इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में घरों में इस्तेमाल हो रहे बिजली के मीटर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि घरों में लगे चीन निर्मित मीटरों को बदला जाएगा. क्षेत्र में शहरी इलाकों में 1 लाख 74 हजार बिजली के कनेक्शन हैं, वहीं गांवों में यह संख्या 16 हजार 882 है. रामपुर में 90 हजार 336, अमरोहा में 63802, और सम्भल में 81 हजार 509 कनेक्शन हैं. सभी कनेक्शन के मीटरों में चीन कंपोनेंट का प्रयोग किया गया है. अब तक विद्युत विभाग देश की कंपनियों से उपकरणों की खरीद करता था, जिसमें अधिकांश चीन में निर्मित कंपोनेंट वाली होती थी. अब देश में ही विकसित नए देशी तकनीक वाले मीटर इस्तेमाल किये जाएंगे.
बीएमएस ने शुरू किया चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान
चीन के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने शनिवार को चीनी सामानों की होली जलाने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फुंकने के अभियान की शुरूआत की. शनिवार को दिल्ली के 33 स्थानों पर प्रदर्शन कर चीन को सबक सीखने का ऐलान किया गया. कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया गया. इस दौरान चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का नारा बुलंद किया गया. सीमा पर बलिदान हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा चीनी सामान न खरीदने का संकल्प लिया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के अजमेरी गेट स्थित कार्यालय के पास किया गया. कार्यक्रमों में बीएमएस के कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आम नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
चीन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा
चीन के साथ हिंसक झड़प के पश्चात छात्रों में भी चीन के प्रति गुस्सा है. छात्र भी चीन के विरूद्ध आक्रोश में अपनी आवाज जोड़ रहे हैं. सोनभद्र के ओमप्रकाश पांडेय कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड सांइसेज के छात्रों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और चीनी माल इस्तेमाल न करने का प्रण लिया. इस मौके पर ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने चीन को हराने के लिए उसके आर्थिक बहिष्कार पर बल दिया. भारत 65 करोड़ युवाओं का देश है, ऐसे में भारत चीन को हर स्तर पर धूल चटा सकता है.
युवाओं ने गाड़ियों पर चीन विरोधी स्टीकर लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच युवाओं ने भी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. उतरांचल के रूद्रपुर में युवा अपनी गाड़ियों में चीन विरोधी स्टीकर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां पर आम जनता से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील भी की जा रही है. युवाओं का कहना है कि अपनी सरहदों की रक्षा करते हुए हमारे एक कर्नल एवं 20 जवानों ने अपना अमर बलिदान दे दिया. हम भी एक भारतवासी होने के नाते चीन के खिलाफ आर्थिक जंग में चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार कर एक सिपाही की भूमिका अदा कर सकते हैं. यदि हम सब भारतवासी चाइनीज प्रोडक्टों का बहिष्कार कर देंगे तो यह सच्चे मायने में हमारे राष्ट्र भक्ति ही होगी.
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला
बुलंदशहर पहासू में हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित जादौन ने कहा कि चीन निर्मित तमाम वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा. तभी चीन को आर्थिक रूप से तोड़ा जा सकता है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की.