नई दिल्ली. केंद्रीय कृषि सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने सहकार भारती के 2 व 3 दिसंबर, 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रेडिट सोसाइटी अधिवेशन का पोस्टर जारी किया. इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय मंत्री सुनील गुप्ता, सहकार भारती दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष विष्णु पाल बंसल, महामंत्री मनीष जैन, क्रेडिट प्रकोष्ठ प्रमुख प्रवेश कुमार गुप्ता, दिल्ली प्रदेश मंत्री चंद्रप्रकाश रोहिल्ला, स्वयं सहायता प्रकोष्ठ सह प्रमुख सुनीता मेहरा, प्रचार-प्रसार प्रमुख हर्षद धर्माधिकारी उपस्थित रहे.
सहकार भारती द्वारा को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटियों के सर्वांगीण विकास, सुदृढ़ीकरण, विस्तार और क्रेडिट सोसाइटियों के सम्मुख आने वाली बहुप्रतिक्षित समस्याओं को लेकर क्रेडिट सोसाइटी राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें समस्त भारत की क्रेडिट सोसाइटियों के 10 हजार से अधिक प्रतिनिधि सममिलित होंगे.
अधिवेशन में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय क्रेडिट सोसाइटी फेडरेशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा. दो दिवसीय अधिवेशन में क्रेडिट सोसाइटियों की समस्याओं के समाधान हेतू चर्चा कर मसौदा तैयार किया जाएगा. अधिवेशन में पारित होने वाले प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के माध्यम से क्रियान्वित करवाने का प्रयास किया जाएगा.
अधिवेशन के संयोजक सुनील गुप्ता ने बताया कि भारत के सहकारिता इतिहास में सहकारिता से सम्बन्धित किसी एक विषय को लेकर इतनी बड़ी संख्या में पहली बार इतने प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह अधिवेशन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.