राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त संचालिका डॉ मालती बरुवा की ८४ वीं जन्म दिवस के अवसर पर सहस्त्र चन्द्र दर्शन कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी स्थित विवेकानन्द केन्द्र में आज दिनांक २३ फरवरी २०१४ को शाम ४-०० बजे से सम्पन्न हुआ।
सभा में समिति की प्रमुख संचालिका माः शांतक्का, नागपुर से ऊषा ताई चाटी, रुक्मिणी अक्का, कलकत्ता से महुआ धर प्रान्त की सभी पदाधिकारिओं के साथ ही डॉ बरुवा की विदेश स्थित सहेली भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। लगभग तीन सौ लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन, भजन और बरगीत से सभा का शुभारंभ हुआ। कई संगठनों से डॉ बरुआ को सम्मानित किया गया। उनके साथ हुए अपने-अपने अनुभवों को प्रकट करते हुए सभी भावुक हो उठे। उनके प्रति लोगों का स्नेह देखकर डॉ मालती बरुआ की आँखे नम हो गई। इस अवसर पर ‘श्रद्धार्घ्य’ नामक एक स्मरणिका का भी विमोचन किया गया।
पेश है कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें —