गुवाहाटी, २५ अप्रैल २०१४ – कल के चुनाव सम्पन्न होने के बाद असम की सभी १४ सीटों का चुनाव पुरा हो चुका है। अब लोग १६ मई का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। राज्य में चुनाव तीन चरण में सम्पन्न हुए। ७ अप्रैल को डिब्रुगढ़, लखीमपुर, जोरहाट, तेजपुर और कलियाबोर इन पाँच सीटों के लिए मतदान हुआ। पहले चरण के इस मतदान में ७८.७२ प्रतिशत वोट डाले गए। १२ अप्रैल को करीमगंज, सिलचर और डिफू इन तीन सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान हुआ। दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों के लोगो ने दूर-दूर से चलकर मतदान केन्द्रों में अपने वोट डाले। इस चरण में ७५ प्रतिशत वोट पड़े। २४ अप्रैल को गुवाहाटी, नगाँव, मंगलदै, कोकराझाड़, धुबड़ी और बरपेटा इन ६ सीटों पर ८२.२ प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बार असम के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेकर सत्ता परिवर्तन का जबरदस्त संकेत दिया है। कुछ छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर पुरे राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण रहा।