नई दिल्ली. वनवासी कल्याण आश्रम, दिल्ली प्रांत का वार्षिक उत्सव नौ जुलाई को लोधी रोड स्थित श्री सत्य साईं इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न हुआ. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (IGNCA) के संयुक्त तत्वाधान में लोक कला संगम का भी आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष हर्ष चौहान जी ने कहा कि नगरवासियों को जनजाति समाज के बीच जा कर काम करना चाहिए, जिससे एकात्मता बढ़ेगी और जनजाति समाज विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
समारोह के अध्यक्ष लोक कला मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौपड़ा, मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अतुल जोग, पदश्री मुकुंद नायक, अनंत नायक (सदस्य NCST) एवं IGNCA के विभागाध्यक्ष प्रो. के. अनिल कुमार ने भी जनजाति बंधुओं को अपने निकट लाने तथा उनके सर्वांगीण विकास की बात कही.
बारिश के बीच जनजाति मंडली व प्रतिभागियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जिसमें डमकच, गौर, करमा, अगनई, गेंडी, गौर आदि नृत्य प्रमुख थे. भारी बारिश में भी सहयोगी, दानदाताओं, छात्र तथा कार्यकर्ताओं के अटल इरादों को हिला न सकी. नए कार्यकर्ताओं ने अपने जनजाति बंधुओं के लिए हर संभव कार्य करने की शपथ ली.