अत्यंत दुःखद!
सेवाकार्य करते करते खुद को समर्पित कर देव लोक को चले गये #RSS बाराबंकी के जिला कार्यवाह श्री अजय जी।
पेशे से अध्यापक, सरल स्वभाव हमेशा संघ कार्य करने की धुन में रत अजय जी हम सबके बीच से जाना बहुत ही दुःखदायी है। कोरोना संकटकाल में रात दिन श्रमिकों, उनके परिवारीजनों व जरूरत मंदों को भोजन जलपान कराने वाले श्री अजय जी शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी में लोगों को भोजन पैकेट वितरण कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात चौपहिया वाहन ने उनको इतनी तेज टक्कर मारी कि वो वहीं घायल होकर गिर गए। तत्काल उनको लखनऊ मेडिकल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन ईश्वर के विधान में कुछ और ही लिखा था, रात लगभग 12.30 बजे वो हम सबको छोड़कर भगवान के यहाँ चले गये।
बहुत ही हृदय विदारक घटना।
ॐ शांति शांति शांति: