
अब FedEX ने बंद की चीन से भारत आने वाली शिपमेंट सर्विस, DHL पहले बंद कर चुका है सर्विस
नई दिल्ली. अब FedEX ने भी चीन से भारत आने वाली शिपमेंट सर्विस को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने का फैसला किया है. FedEX के आधिकारिक बयान के अनुसार “हम चीन से भारत के लिए की जाने वाली पिक-अप सर्विस को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं. हम स्थिति पर नज़र बनाए रखेंगे और हालात सामान्य होने पर सर्विस दोबारा शुरू करेंगे.” स्पष्ट है कि FedEX ने कोविड-19 के चलते सर्विस बंद की है. लेकिन चीन ने आरोप लगाया है कि चीन से भारत आने वाले शिपमेंट को क्लीयरेंस नहीं दी जा रही है. इसीलिए कंपनियां ये पिक-अप सर्विस बंद कर रही हैं. इससे पहले DHL अपनी शिपमेंट सर्विस बंद कर चुका है.
दरअसल, गलवान में चीन द्वारा हमले के बाद भारत चीन को हर स्तर पर घेरने में जुटा है. हाल ही में भारत ने 59 चायनीज़ मोबाइल एप को बंद कर भारत ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया था, कि आने वाले दिनों में चीन के लिए रास्ता आसान नहीं होने वाला.
इसी का परिणाम है कि चीन से भारत आ रहे एक्सपोर्ट गुड्स की चेकिंग बढ़ा दी गयी है. पूरी जांच-परख के बाद ही चायनीज़ गुड्स को भारत में क्लीयरेंस दिया जा रहा है. जिसके नतीज़े में एक औऱ बड़ी शिपमेंट कंपनी DHL ने 26 जून को चीन, हांगकांग और मकाउ से भारत आने वाले गुड्स की पिक-अप सर्विस पर कम से कम 10 दिन के लिए रोक लगा दी थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चायनीज़ गुड्स की क्लीयरेंस के लिए तमाम पेपर्स, एंट्री बिल और इन-वॉयस स्लिप्स ठीक से चेक किया जा रहा है.