नई दिल्ली. निशानेबाजी में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप के चौथे दिन भारत एक रजत जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
प्रतियोगिता के चौथे दिन हरमेहर सिंह लाली और संजना सूद की भारतीय जोड़ी ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. इस पदक के साथ भारत चार स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर है. चीन छह स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. इटली दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.