रांची, झारखंड. विश्व हिन्दू परिषद रांची विभाग के अंतर्गत प्रांत व जिला पदाधिकारियों की बैठक में केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद स्थापना की षष्टिपूर्ति यानी 60 वर्ष की पूर्णता पर संगठन को उस स्वरूप में पहुंचना है, जिसका लक्ष्य कार्यकर्ताओं ने रखा है. इन 60 वर्षों में विश्व के 33 देशों में विश्व हिन्दू परिषद ने संगठन को खड़ा किया है. समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए कार्य करना हमारा लक्ष्य है. क्योंकि, संपूर्ण हिन्दू समाज का यह संगठन बने इस भाव को जागृत कर इसे अपने जीवन में उतारना उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सेवा कार्यों के विस्तार का संकल्प लेकर कार्यकर्ता हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य करें.
उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस पर हिन्दू समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए देश के 9000 प्रखंडों में प्रखंडशः भव्य कार्यक्रम करने की योजना है. झारखंड में भी सभी जिलों के सभी प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस पर बड़े कार्यक्रम करने की तैयारी में परिषद के कार्यकर्ता योजना पूर्वक लगें.