(दिनांकः २४ फरवरी २०१४) – आज सबेरे करीब १०-०० बजे असम सचिवालय के समक्ष गुवाहाटी का रहनेवाला प्रणव बोड़ो नामक एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। सरकार की गलत भूमि नीति और वर्षों से बिना जमीन के रह रहे लाखों लोगों को जमीन आवंटित न किए जाने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस तथा सुरक्षाकर्मियों से भरे हुए इस स्थान पर ही ऐसी सिहरनकारी घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस-प्रशासन कुछ न कर सका।
लगभग पूरी तरह से झुलस चुके प्रणव को तुरंत गुवाहाटी मेडिकॉल कालेज में भर्ति कराया गया जहाँ कुछ घण्टे बाद उसकी मृत्यु हो गई। भह अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बच्चियों को छोड़ गया है।
गौरतलब है कि आन्दोलनकारियों ने दो दिन पहले ही सरकार को चेताया था। लेकिन पुलिस-प्रशासन की लापरवाही और नाकामी के चलते यह शर्मनाक घटना घटी।
असम में इस तरह की यह पहली घटना है। इस घटना से राज्यभर के लोगों में रोष व्याप्त है।