रांची. धनबाद के एक स्कूल में बिंदी लगाने के कारण शिक्षक ने छात्रा को पीटा व अपमानित किया. जिस कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा के पास से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
एनसीपीसीआर ने भी घटना का संज्ञान लिया है. एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा – झारखंड के धनबाद में स्कूल में बिंदी लगाकर जाने पर पिटाई किए जाने से आहत होकर एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है. मामले का संज्ञान लिया जा रहा है, जाँच के लिए @NCPCR_ की टीम धनबाद जाएगी.
झारखंड पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार की है, जो तेतुलमारी क्षेत्र में हुई. मृतक के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामले को गर्माता देख पुलिस ने केस दर्ज किया. पीड़िता धनबाद के तेतुलमारी क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थी. छात्रा सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची, जिससे शिक्षक ने गुस्से में छात्रा को थप्पड़ मारा व अपमानित किया. जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार को परिजनों औऱ ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. परिजनों की मांग थी कि शिक्षक और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पीड़िता ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइट नोट लिखा था, जिसमें उसने प्रिंसिपल और शिक्षक को जिम्मेदार ठहराया था.
परिजनों ने बताया कि बिटिया स्कूल गई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में वापस घर आ गई. बिटिया बिंदी लगाकर स्कूल गई थी. लेकिन शिक्षक को देखते ही उसने बिंदी हटा दी. फिर भी शिक्षक ने असेंबली में सबके सामने बेटी को चांटा मार दिया. प्रिंसिपल को समझाया, लेकिन फिर भी नहीं समझे और बेटी को निकाल दिया. मां ने कहा कि मैं न्याय चाहती हूं. सुसाइड नोट में जिनका नाम है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
धनबाद के बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. यह एक गंभीर मसला है. स्कूल का सीबीएसई से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने आज पीड़ित पक्ष से भी मुलाकात की है.