मेरठ. उत्तरप्रदेश के मेरठ में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से छतों पर सुखाए जा रहे देसी बम व पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौके पर काम कर रहे मजदूरों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह में छापेमारी की थी. इसके अलावा सरधना में भी पुलिस ने कार्रवाई कर तीन क्विंटल पटाखों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मेरठ के एक मकान में धमाके के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. मेरठ में देसी पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. एक बंद मकान में महिलाओं ने पटाखा बनाने का ‘कुटीर उद्योग’ चला रखा था. शनिवार को सीओ उदय प्रताप सिंह की अगवाई में इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने पुलिस के साथ मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह राजो वाला बाग में आरिफ सहित कई घरों व गोदाम में छापामारी की. रिजवान पुत्र मास्टर मकबूल अहमद के मकान में पटाखे बनते मिले. गेट के बाहर लगा ताला पुलिस ने तोड़ दिया. अंदर छह मजदूर महिलाएं पटाखे बना रही थीं. तथा छत पर भारी मात्र में पटाखे सूख रहे थे. मौके से 20 बोरे सुतली बम, दस पेटी अनार बम, फुलझड़ी अन्य पटाखे व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ. इसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं को मौके पर नोटिस तामील करा छोड़ दिया गया.
आरिफ का आतिशबाजी का लाइसेंस भी मार्च माह में समाप्त हो गया था. बड़ी चालाकी के साथ अवैध रूप से धंधे को चलाया जा रहा था. छोटा भाई रिजवान मकान में सुबह महिला मजदूरों को काम पर लगाकर बाहर से ताला लगा देता था और शाम को ताला खोलकर उन्हें बाहर निकालकर घर भेज देता था. इस बीच गेट पर ताला लगा रहता. छत पर बम सुखाए जाते थे.
तीन क्विंटल पटाखों के साथ चार पकड़े, दो फरार
वहीं, एक अन्य कार्रवाई में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन क्विंटल अवैध पटाखे जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गोटका थाना सरूरपुर निवासी सद्दाम पुत्र सलीम को अवैध पटाखों के साथ नगर के इकबाल पुत्र इब्राहिम के मकान से पकड़ा गया है. यहीं के निवासी शकील पुत्र जमील अहमद, अकील अहमद पुत्र खलील अहमद और सुऐब पुत्र खलील अहमद को मोहल्ला कमरानवाबान से पकड़ा गया है. इनके पास से भारी मात्र में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं. वसीम पुत्र सलीम निवासी गोटका व सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन मोहल्ला खारीकुआं फरार होने में कामयाब हो गए.
सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मवाना में कई गोदाम व मकानों में छापा मारा गया. एक मकान में भारी मात्र में पटाखों का जखीरा पकड़ा. मौके पर मिली महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.