गुवाहाती 28 डिसम्बर : असम के दरं जिला के ‘हटौ चापरि’ नामक जगह पर 28 डिसम्बर दोपहर को संदेहयुक्त बांग्लादेशी लोगों ने हिन्दुओं का मकान ज्वला दिया। जिसमे एक काली माँ की मंदिर और नौ परिवारों का मकान ज्वलाया गया। हाथ में चाकु, भाला, लाठीओ से लैस प्राय 400 के करीब बांग्लादेशी लोगों ने स्थानीय लोगों पर आक्रमण किया, मंदिर ज्वलाया, मकान ज्वलाया और कई लोगों को घायल किया। ‘महाबाहु समबाय समिति’ (Co-operative Society) नाम से सरकारी जमीन पर नियमानुसार TAX देते हुए स्थानीय लोगों ने खेती करते आए थे। कई गरीब परिवारों का वही एकमात्र जीवन निर्वाह का जरिया था। इससे पहले भी 14 जुलाई रात को कुछ अज्ञात लोगों ने रातोंरात प्राय 50 एकर की खेती इन लोगों से छीन लिया था। स्थानीय पुलिस प्रशासन को सारि जानकारी देते हुए आवेदन निवेदन करने के बाद भी प्रशासन की और से कुछ भी कदम नहीं उठाया गया। जिसके कारण 28 डिसम्बर का घटना घटित हुआ।
इसके लिए सम्पूर्ण जिम्मेदार दरं जिला के प्रशासन है। बताया जाता है सरकार का भी हाथ है, क्योंकि सामने चुनाव है। बिना बांग्लादेशी के कंग्रेस का चुनावी नौका पार होनेवाला नही है। फिल हाल सम्पूर्ण जिला में चारों तरफ से विरोध हौ रहा है। प्रव्रजन विरोधी मंच की द्वारा आंन्दोलन चलाया जा रहा है, जिसका समर्थन नागरिक मंच, हिन्दु जागरण मंच, विश्व हिन्दु परिषद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल और स्थानीय कई संगठनों ने कर रहा है।