सूर्य ही सारी सृष्टि के आधार हैं। सूर्य नमस्कार से शरीर को मिलती है ऊर्जा
— मनोज मोहंती
ढाई हजार विद्यार्थी और आचार्यों ने किया सूर्य नमस्कार
गुवाहाटी: २ मार्च २०२०: प्रांतीय संवादादाता
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम के अन्तर्गत गुवाहाटी संकुल मे १६ विद्यालय हैं। इन १६ विद्यालयों के दो हजार विद्यार्थी और पांच सौ आचार्य-आचार्याओं ने आज गुवाहाटी खानापारा स्थित फार्मगेट मैदान में एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार कर समाज को स्वस्थ एवम निरोगी जीवन जीने का सन्देश दिया।
विद्या भारती के अंतर्गत देश भर के विद्यालयों के पाठ्यक्रम योग आधारित होते हैं। योग, आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास इन विद्यालयों में नियमित रूप से चलता है।
अखिल भारतीय योजना अनुसार गत २२ फरवरी से देश भर में दस दिवसीय सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसका समापन आज है। इसी कड़ी में गुवाहाटी विभाग के अन्तर्गत गुवाहाटी संकुल के १६ विद्यालयों से २००० विद्यार्थी एवम ५०० आचार्य-आचार्याओं ने मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
सुबह १० बजे शिशु शिक्षा समिति असम के साधारण सम्पादक कुलेन्द्र कुमार भागवती ने समिति का ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता के रूप में क्रीड़ा भारती असम प्रान्त के संगठन मंत्री मनोज मोहंती ने बताया कि सूर्य ही सारी सृष्टि के आधार हैं। सूर्य नमस्कार से शरीर को ऊर्जा मिलती है। यह ऋषि मुनियों की प्राचीन पद्धति है, जिसे अपनाकर वे लोग स्वस्थ, निरोग एवम लम्बी आयु के अधिकारी होते थे। यह सिर्फ व्यायाम ही नही, अपितु योग, प्राणायाम एवम ध्यान का भी सम्मिलित रूप है। आज की भाग-दौड़ और प्रदूषण भरी जिंदगी में भी हम अगर हर रोज विधिवत १३ सूर्य नमस्कार करते हैं तो सेहत सम्बन्धी बहुत सारी कठिनाइयों से बच सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, गोपुरम निर्माण, घोष वादन आदि का प्रदर्शन करके कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया। विशेषकर ‘संदेशे आते हैं ….’ शीर्षक देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य नाटिका ने लोगों को कुछ क्षण के लिए भावुक बना दिया।
समारोह में शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका ‘विद्या भारती सम्वाद’ का मार्च के अंक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति असम के संगठन मंत्री हेमन्त धीं मजुमदार, सह सम्पादक जगन्नाथ राजवंशी, शिक्षाविद सुधामय दास, हाई स्कूल उप समिति के सचिव वशिष्ठ राम डेका, बेलतला निकेतन संचालन समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र नाथ शर्मा समेत कई जाने माने लोग उपस्थित थे।
दोपहर १ बजे राष्ट्र गीत वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।