गुवाहाटी, आमिनगावः-
५,६ व ७ फरवरी २०१६ को गुवाहाटी में स्तम्भलेखक संगोष्ठी का उद्धाटन के समय सह सरकार्यवाह मां डां कृष्णगोपाल जी, अः भाः प्रचार प्रमुख डां मनमोहन जी वैद्य और अः भाः सह सम्पर्क प्रमुख अरुण कुमारजी। संगोष्ठी में चार क्षेत्रों से ५६ स्तम्भलेखको और सम्पादकों ने भाग लिया। संगोष्ठी में ”उत्तर पूर्वांचल की सामाजिक वस्तुस्थिति ” विषय पर अलग-अलग पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। वक्ताओ व्दारा प्रत्येक विषय को गंभीरता के साथ प्रतिपादित किया गया, जिससे पुर्वांचल की वस्तु स्थिति के बारे में सबलोगों को सम्मक घारणा मिली। सही अर्थ में संगोष्ठी सफल रहा।