नई दिल्ली. भारतीय सेना ने वॉट्सएप के विकल्प के रूप में मेसेजिंग एप विकसित किया है. इस एप को सुरक्षित मैसेजिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत भारतीय सेना ने एक नया मैसेजिंग एप विकसित किया है. भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए मैसेजिंग एप्लीकेशन को ‘Secure Application for the Internet (SAI)’ नाम दिया गया है. यह एप इंटरनेट के माध्यम से एड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर ऐंड-टू-ऐंड सिक्यॉर वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विस सपॉर्ट करता है. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को मैसेजिंग एप के संबंध में जानकारी साझा की.
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘सेना द्वारा बनाया गया एप पहले से उपलब्ध कमर्शियल मैसेजिंग एप जैसे वॉट्सएप, टेलिग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा है. यह ऐंड-टू-ऐंड एनक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है. SAI लोकल इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सिक्यॉरिटी फीचर्स के साथ बाकी एप्स से बेहतर है, इन फीचर्स को आवश्यकता के अनुसार बदला जा सकता है.’
जानकारी के अनुसार, एप्लीकेशन को CERT-in और आर्मी साइबर ग्रुप के पैनल ऑडिटर्स द्वारा परखा गया है. और NIC पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR) के लिए फाइलिंग पर काम चल रहा है. इसके अलावा iOS प्लैटफॉर्म पर एप लाने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, ‘SAI को पूरी आर्मी में इस्तेमाल किया जाएगा ताकि इस सर्विस के साथ सिक्यॉर मैसेजिंग की शुरुआत हो सके. एप के फंक्शन को रिव्यू करने के बाद रक्षा मंत्री ने कर्नल साई शंकर को एप बनाने के लिए बधाई दी.’