नागपुर (विसंकें). हिन्दुत्व के भाष्यकार, विचारक-चिंतक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक माधव गोविंद वैद्य का आज अंबाझरी शमशान गृह, नागपुर में अंतिम संस्कार किया गया. मा. गो. वैद्य का कल (शनिवार को) नागपुर में 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. कुछ समय से बीमार चल रहे माधव गोविंद वैद्य ने शनिवार को नागपुर में एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था.
स्व. मा. गो. वैद्य के अंतिम संस्कार में सरसंघालक डॉ. मोहन भागवत, विदर्भ प्रांत संघचालक श्री राम हरकरे, नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, सहित अन्य गणमान्य और स्वयंसेवक उपस्थित थे. दो मिनट का मौन रखा गया.
इससे पूर्व सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने एमजी वैद्य घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा – उन्होंने संघ के विचार को पचाया है, जीया है, उनका पूरा जीवन संघ का एक शब्दकोष है…. इसलिए उनके जाने से हमारे लिए एक कमी हो गई, घर का एक बुजुर्ग चला गया….ऐसा हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगता है. हम उनसे सलाह लिया करते थे, अब हमारे सामने प्रश्न है कि बहुमूल्य सलाह के लिए किसके पास जाया जाए. जीवन किस प्रकार जिया जाता है, उन्होंने हमें इसका उदाहरण दिया.’
प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्री एमजी वैद्य एक जाने-माने लेखक और पत्रकार थे. उन्होंने दशकों तक RSS के लिए योगदान दिया. BJP को मजबूत करने के लिए काम किया. उनके निधन से दुखी हूं. परिवार के साथ संवेदनाएं”.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक प्रकट करते हुए लिखा – “वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं प्रख्यात विचारक श्री एम.जी. वैद्य जी का निधन अत्यंत दुःखद है. राष्ट्र साधना में रत रहा आपका जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!”
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार रात वैद्य के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को वैद्य के निधन पर शोक व्यक्त किया. स्व. मा. गो. वैद्य को श्रद्धांजलि देने के लिये 31 दिसंबर को रेशिमबाग परिसर डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.