सावन में लाखों शिव भक्त कांवड़िए प्रतिदिन गंगा हरिद्वार से जल लेकर शिवालयों की तरफ चलना शुरू कर चुके हैं। हरिद्वार की सड़कें, हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाट भगवाधारी कांवड़ियों से भर गए हैं। हर ओर बम बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं। हरिद्वार में पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखकर कांवड़िए भी भाव विभोर हुए।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट आदेश है कि कांवड़ियों का अतिथि की तरह स्वागत किया जाए, हमने पुलिस कर्मियों को भी कहा है कि कांवड़ियों से विनम्रता से पेश आना है ताकि वो हरिद्वार से अच्छा संदेश लेकर जाएं। कल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रखा गया था किंतु मौसम खराब होने की वजह से स्थगित करना पड़ा।