गुवाहाटी, १९ जून २०१४- आज शाम ४-०० बजे गुवाहाटी स्थित केशव धाम में ज्वाईन आर एस एस और विश्व संवाद केंद्र के जरिए सम्पर्कित लोगों की बैठक बुलायी गई। बैठक में गुवाहाटी महानगर के लोगों को निमन्त्रण किया गया था। बैठक में प्रांत के सम्पर्क प्रमुख श्रीदयाल कृष्ण बोरा जी ने लोगों को संघ स्थापना की पृष्ठभूमि, लक्ष्य, उद्देश्य और आज की परिस्थिति में संघ कार्य की आवश्यकता के बारे में लोगों को मार्गदर्शन किया। प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीशंकर दासजी ने भी दो शब्द व्यक्त किए तथा लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया।
कुल २१ लोगों की उपस्थिति में लगभग दो घण्टे की यह बैठक उपादेय साबित हुई। तीन लोग प्राथमिक शिक्षा वर्ग के लिए भी इच्छा व्यक्त किया। अगली बैठक २९ जून को आह्वान किया गया। बैठक के अंत में चाय का प्रबंध किया गया।
पेश है बैठक की कुछ झलकियाँ —