तेजपुर में बिहु दल पर हमला, ११ मुसलमान हमलावर गिरफ्तार, इलाके में कर्फ्यू जारी
असमीया संस्कृति की पहचान तथा असमीया लोगों का प्रिय उत्सव रंगाली बिहू के हर्षोल्लास के मध्य घटित हिंसा से पुरे असम में आक्रोश का माहौल है। यह घटना गत २० अप्रेल २०१४ को रात तेजपुर जिला के अन्तर्गत बिहगुरी दैनिक बाजार के निकट स्थित मुसलिम गांव में घटी। सूत्रों के मुताबिक बिहगुरी पाँचनै गांव का एक बिहु दल तेजपुर शहर से अपना नृत्य प्रदर्शन करके वापस अपने गांव लौट रहा था। जब यह दल बिहगुरी के मुसलिम गांव के इलाके में प्रवेश किया तो गांव के कुछ लोग बिना वजह बिहु दल का रास्ता रोका और धारदार हथियारों से उन पर हमला किया। जिससे दल के अधिकांश लोग घायल हो गए। उन में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हे गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। बदमाशों नें बिहुदल की लड़कियों से बदसलूकी तथा छेड़-छाड़ भी किया। घटना की खबर मिलते ही बिहगुरी के गांववाले भड़क उठे। मामले की गंभीरता को देखकर तेजपुर जिला पुलिस और प्रशासन ने ११ मुसलमानों को गिरफ्तार कर लिया।
अगली सुबह ज्यादा संख्या में लोग बिहगुरी दैनिक बाजार के निकट एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की तथा सात अभियुक्तों के घर में तोड़-फोड़ की व एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शन कारियों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, आँसू गैस प्रयोग करना पड़ा तथा २० राउण्ड हवाई फायरिंग भी की लेकिन जनता को काबू करने में विफल रही। इधर असली गुनहगारों को पकड़ने में असमर्थ पुलिस पर भी लोग गुस्साए और पुलिस की मौजुदगी में ही दो अभियुक्तों की दुकानें फूँक डाली।
परिस्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन ने इलाके में दोपहर २-०० बजे से कर्फ्यू जारी कर दी है। बिहु दल पर हुए हमले की इस घटना को सभी दल-संगठनों ने कड़ी निंदा की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है।