उज्जैन. नशा कारोबारियों के खिलाफ सरकार एक्शन मोड में है. ताज़ा मामला उज्जैन का है. शनिवार को यहां पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नशे का कारोबार करने वाले अपराधी के दो मंजिला अवैध मकान को ढहा दिया. इस दौरान आरोपी के पिता ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. आरोपी सात साल की सजा काटकर मार्च महीने में ही जेल से छूटकर आया है.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुरा निवासी हैदर पुत्र अकबर अली के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं. इलाके में वह नशे का कारोबार करता है. इसी साल मार्च महीने में वह सात साल की सजा पूरी कर जेल से छूटा है. जेल से बाहर आने के बाद भी उसकी आपराधिक गतिविधियां बंद नहीं हुईं. मादक पदार्थों की तस्करी की कमाई से फाजलपुरा में उसने दो मंजिला मकान बनाया है.
नगर निगम ने कार्रवाई से पहले नोटिस जारी का था. नगर निगम की ओर भेजे गए नोटिस का समुचित जवाब नहीं देने के बाद उसके मकान को अवैध संपत्ति मानकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. पिता अकबर अली ने कहा कि, बेटे को घर से निकाल दिया है. उसका हैदर से कोई वास्ता नहीं है. जब से वह अपराध की दुनिया में आया है, तब से उसे घर में घुसने भी नहीं दिया. पिछले एक माह से वह हम लोगों से मिला भी नहीं है.