पाकिस्तान के प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर शायन अली ने लोगों को चौंकाते हुए इस्लाम का त्याग करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। इन्फ्लुएंसर शायन अली ने ट्वीट करते हुए इस्लाम छोड़ने और सनातन धर्म कबूलने की घोषणा की है। उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें उनके माथे पर चंदन का टीका लगा हुआ देखा जा सकता है।
शायन अली ने इस्लाम त्यागने के बाद अपने ट्वीट में लिखा है, कि “पिछले 2 वर्षों से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवन शैली को देखने के बाद, आज मैं आधिकारिक तौर पर “घर वापसी” की घोषणा कर रहा हूं।” मैं इसके लिए ISKCON को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने आगे लिखा है, कि “पाकिस्तानी एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण 2019 में मुझे पाकिस्तान छोड़ना पड़ा, जिसके बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था और मैं जिंदगी से हार मानने लगा था, लेकिन फिर “कृष्ण” ने मेरा हाथ थाम लिया, और अब अपने पूर्वजों को गौरवान्वित करने का समय आ गया है।”
शायन अली ने यह भी कहा कि वह किसी अन्य धर्म के खिलाफ नफरत का हिस्सा नहीं बनेंगे। वह अन्य मान्यताओं का सम्मान करते हैं और कहते हैं कि गीता उन्हें हर व्यक्ति का सम्मान करना सिखाती है चाहे उसका धर्म कोई भी हो।
उन्होंने कहा कि वह अपनी जड़ों की ओर लौटने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके पूर्वज भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।