उज्जैन. शुक्रवार देर शाम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतू निधि समर्पण अभियान के निमित्त आयोजित वाहन रैली पर मुस्लिम उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था. घटना में 14 से अधिक व्यक्ति घायल हुए थे, इनमें से कुछ घायलों को अधिक चोटें आई हैं. अनेक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतू निधि समर्पण अभियान मकर संक्रांति से शुरू होने वाला है. इसके निमित्त तैयारियों व जनजागरण का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में उज्जैन के माधव सेवा न्यास में निधि समर्पण अभियान पर मंथन के लिए विभिन्न संगठनों की बैठक होनी थी. संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल होने से पूर्व जनजागरण के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली थी. बेगमबाग क्षेत्र से वाहन रैली गुजरते समय आसपास के घरों से पथराव किया गया. रैली पर पथराव की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में महिलाएं व बच्चे भी पथराव करते दिख रहे हैं. घर की छत पर पत्थर जमा हैं, यानि घटना सुनियोजित थी.
देशभर में होने वाली ऐसी घटनाओं को देख सवाल कौंधता है कि समुदाय से संबंधित उपद्रवियों की ये कैसी मानसिकता है कि वे महिलाओं और बच्चों को भी अपराध में शामिल करते हैं, उन्हें आगे रखते हैं.
पथराव में संघ, अभाविप, विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े सागर, करण, प्रमोद, यश, विगनेश, भूपेन्द्र, अभिषेक, राहुल, अर्जुन सहित अन्य घायल हुए हैं. साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के तुरंत बाद ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और पत्थरबाजों पर काबू पाया.
एक्शन में प्रशासन
पथराव की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. प्रशासन ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों ने अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा है. प्रशासन ने जांच के पश्चात अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया. शनिवार दोपहर एक बजे बेगमबाग इलाके में बने टीकाराम, अब्दुल हमीद के अतिक्रमण को तोड़ा गया. इन दोनों घरों से ही पत्थर फेंकने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कार्रवाई करने से पूर्व पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा है.